बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी पुरुष थे स्व.श्री रामजी प्रसाद चौरसिया


संवाददाता


देव। बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी रहे देव क्षेत्र के केताकी पंचायत अंतर्गत ग्राम तेजू बिगहा निवासी स्व. श्री रामजी प्रसाद चौरसिया सामाजिक कार्यों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते थे। जन सेवा उनके जीवन का हिस्सा बन गया था। वे गरीबों के साथ हमेशा मददगार की भूमिका में रहते थे। 


 



अपने जमाने में हाई स्कूल पास स्व. चौरसिया सेवा भाव को जीवन पर्यन्त नहीं छोड़ा। उनके चार पुत्र और एक पुत्री थी। वे विषमताओं से जूझते हुए भी अपने बच्चों को पढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ा। उन्होंने अपने पिता मंगर प्रसाद चौरसिया के नक्शेकदम पर चलते हुए अनेक सामाजिक दायित्यों का निर्वहन किया था। मंगर प्रसाद चौरसिया भी अपने इलाके के मशहूर समाजसेवी थे। 


स्व. रामजी प्रसाद चौरसिया के पुत्रों में संझले पुत्र सुरेश चौरसिया राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी खास पहचान बनाया है। वे भी अपने पिता की भांति समाजसेवा, जनसेवा को प्रमुखता से स्थान देते हैं। वे प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक जर्नलिस्ट एसोसिएशन,  गौतमबुद्ध नगर के जिलाध्यक्ष भी हैं। उन्हें एक दर्जन से ज्यादा राष्ट्रीय सम्मानों से सम्मानित किया गया है। वे खासकर, चौरसिया समाज के विकास के प्रति प्रतिबद्ध रहते हैं। पत्रकारिता क्षेत्र से मौका मिलते ही वे चौरसिया समाज के उत्थान सहित प्रतिभाओं को प्रेरणा देने हेतु आवश्यक निर्देश देते हैं।