सिटी मजिस्ट्रेट ने किया व्यापारियों के साथ हरौला का दौरा

**    सिटी मजिस्ट्रेट ने किया व्यापारियों के साथ हरौला बाजार का निरीक्षण



नोएडा। बुधवार को शहर के दो प्रमुख बाजार हरौला व मामूरा को खोल दिया गया। हरौला बाजार में कोविड-19 के नियमों का पालन किया जा रहा है या नहीं सिटी मजिस्ट्रेट ने इसका निरीक्षण किया। उनके साथ उप्र व्यापार प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट दुकानदारों की व्यवस्थाओं से संतुष्ट दिखे कुछ एक स्थानों के लिए उन्होंने दिशा निर्देश भी दिए। जिसको तत्काल अमल में लाया गया। उप्र व्यापार प्रतिनिधि मंडल के आग्रह पर बुधवार से नोएडा के हरौला व मामूरा के मुख्य सड़क पर बने बाजारों खोल दिया गया।


जिलाधिकारी के निर्देश के तहत यहा कोविड-19 के नियमों का पालन किया गया। ऐसे में सिटी मजिस्ट्रेट उमा शंकर मिश्रा ने व्यापारियों के साथ पूरे हरौला बाजार का निरीक्षण किया। यहा प्रत्येक दुकान पर कोविड-19 के नियमों का पालन होता दिखा। सभी दुकानों पर सैनेटाइजर व मास्क लगाए लोग दिखे दुकानों के आगे दो गज की दूरी बनाए रखने के लिए गोले बनाए गए।


इस व्यवस्थाओं से वह संतुष्ट दिखे। इस मौके उप्र व्यापार प्रतिनिधि मंडल चेयरमैन रामअवतार ने बताया कि बाजार में दुकानों को खोला गया है। सभी दुकानदारों को कोविड-19 के नियमों का पालन करने की सलाह दी गई है। ताकि बाजार से संक्रमण न फैले। इस मौके पर उनके साथ दिनेश महावर, ब्रजमोहन यादव, अभिषेक गुप्ता, अवधेष ठाकुर, ब्रजमोहन राजपूत, मनोज जैन, राधेश्याम गोयल, अनिल अवाना, सोहनवीर सिंह, सुभाष त्यागी, बिजेंद्र वश्षि्ठ आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।