शिवराज सरकार के 100 दिन होने पर कांग्रेस ने मनाया काला दिवस

मध्य प्रदेश/इंदौर।


शिवराज सरकार के 100 दिन होने पर काँग्रेस ने मनाया काला दिवस


यगनेश कुमार


इंदौर।  विरोध प्रदर्शनकारियों ने काले कपड़े पहन कर किया विरोध मंजीरे बजा कर और भजन गाकर किया प्रदर्शन। शहर के मुख्य मार्गो से यात्रा निकाली और भजन गा कर, रघुपति राघव राजा राम शिवराज को दे सदबुद्धि भगवान, और इसमें शहर के कई वरिष्ठ कांग्रेसी नेता उपस्थित रहे और काली पट्टी के माध्यम से किया विरोध और सरकार के खिलाफ नारे भी लगाए।



कांग्रेस ने बीजेपी पर लागए आरोप और कहा कोरोना काल मे प्रदेश को संभालने में फेल हुई बीजेपी सरकार। शहर काँग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल ने शिवराज सिंह चौहान पर लागए खरीद फरोख्त के आरोप सरकार को गिराकर प्रदेश में बनाई गई सरकार।