नोएडा में लाल पैथ लैब का कारनामा, बगैर नमूना लिए जांच रिपोर्ट कर दी जारी

नोएडा। जनपद गौतमबुद्ध नगर में कोरोना के बढ़ते आंकड़ों के बीच निजी लैब व निजी अस्पतालों में कोरोनावायरस के नाम पर लूट जारी है, तो कई कारनामे ऐसे सामने आ रहे हैं जिससे मरीजों में डर पैदा हो रहा है तो लोग दहशत में आ रहे हैं।


नोएडा के सेक्टर 18 स्थित लाल पैथ लैब द्वारा एक गजब का कारनामा सामने आया है। इस लैब द्वारा बगैर नमूना लिए ही रिपोर्ट जारी कर दी गई है। इस बाबत नोएडा लोक मंच द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी गौतमबुद्ध नगर को शिकायत भेजी गई है ।


नोएडा के सेक्टर 18 में कार्यरत लाल पैथ लैब द्वारा 24 जून को नोएडा लोक मंच के पूर्व उपाध्यक्ष एवं एनईए के वर्तमान वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश कोहली के ब्लड शुगर की एक नमूना लिए बगैर रिपोर्ट जारी कर दिया गया है।


बताया गया है कि श्री कोहली सुबह खाली पेट शुगर की जांच हेतु नमूना देकर आए थे, पर भोजन करने के उपरांत वे लाल पैथ लैब नहीं जा सके। पर उनकी खाने के बाद की ब्लड शुगर की रिपोर्ट जारी कर दी है। शिकायत मिलने पर नोएडा लोकमंच द्वारा सवाल खड़ा किया गया  है की  यह कैसे संभव है? जब राकेश कोहली द्वारा इस बाबत लैब के संचालको से शिकायत की गई तो उन्हें कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दिया गया तथा स्वयं फैसला लेते हुए मामले को बंद कर दिया गया।कोविड19 महामारी पर पैथ लैब और निजी अस्पतालों द्वारा लूट और खिलवाड़ की घटना बढ़ती जा रही है।


नोएडा लोकमंच के महासचिव महेश सक्सेना ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को भेजे पत्र में राकेश कोहली प्रकरण की निष्पक्ष जांच की मांग की है और कहा है कि दोष सिद्ध होने पर लैब का लाइसेंस रद्द किया जाए तथा लैब के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ आवश्यक धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया जाए।