नकली कीटनाशक व दवा बनानेवाले रैकेट का भंडाफोड़, 5 आरोपी पकड़े गए June 27, 2020 • सुरेश चौरसिया मथुरा से/कोमल पाराशर की रिपोर्ट** नकली कीटनाशक व दवा बनाने वाले रैकेट का भंडाफोड़ - लाखों की कीमत का नकली माल बरामदमाथुर। शुक्रवार को थाना मगोर्रा क्षेत्र के गांव लालपुर में जिला कृषि रक्षा अधिकारी व स्थानीय पुलिस की मदद से नकली कीटनाशक व दवाएं बनाने के रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है l छापेमारी में लाखों का माल कृषि रक्षा अधिकारी विभा चतुर्वेदी और चौकी प्रभारी एसआई विजय बहादुर सिंह की संयुक्त टीम भारी संख्या में बरामद किया है l मौके से पुलिस ने पांच आरोपितों को भी पकड़ा है l शुक्रवार को जिला कृषि रक्षा अधिकारी विभूति चतुर्वेदी को सूचना मिली कि थाना मगोर्रा के गांव लालपुर में नकली कीटनाशक एवं दवाएं बनाने का कारोबार चल रहा है जिसमें बड़ा रैकेट शामिल होने की संभावना है मुखबिर की सूचना पर उन्होंने स्थिति से सौंख चौकी प्रभारी विजय बहादुर सिंह को अवगत कराया l तत्काल ही सोंख चौकी से पुलिस बल के साथ जिला कृषि रक्षा अधिकारी ने लालपुर गांव में छापा मारा और लालपुर निवासी ओम प्रकाश के घर से काफी संख्या में कीटनाशक की बोतलें रैपर तथा नकली बीज बरामद किए गए गांव में छापेमारी से खलबली मच गई। स्थानीय पुलिस ने मौके से ओमप्रकाश व उसके दो पुत्र गोविंदा के अलावा दो अन्य युवकों को भी पकड़ने में सफलता प्राप्त की है l एक अन्य आरोपित धर्मेंद्र पुत्र ओमप्रकाश भागने में सफल रहा l कीटनाशक व नकली माल बरामदगी के बाद जिला कृषि रक्षा अधिकारी विभाति चतुर्वेदी ने बताया की काफी समय से इस क्षेत्र में नकली कीटनाशक दवाएं बनाने की सूचनाएं मिल रही थी आज जब मुखबिर से पक्की सूचना मिली तो उन्होंने स्थानीय चौकी प्रभारी विजय बहादुर सिंह की मदद से गांव लालपुर में छापा मारा और काफी संख्या में नकली कीटनाशक और दवाएं बरामद की ! जिनकी कीमत लगभग पच्चीस लाख रुपए बताई जा रही है! चौकी प्रभारी विजय बहादुर सिंह ने बताया की मौके से कुछ युवकों को पकड़ा गया है। जल्दी ही आरोपियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।