मुख्यमंत्री से पान किसानों के सड़क हादसे में हुए मौत पर 20-20 लाख तथा घायलों को 2-2 लाख की सहायता राशि देने की मांग

लखनऊ।  राष्ट्रीय पान किसान यूनियन उत्तर प्रदेश के राष्ट्रीय महासचिव छोटेलाल चौरसिया ने वाराणसी के निकट पान किसानों के सड़क हादसे में मौत होने पर उनके परिजनों को राहत राशि के रूप में 20 -20 लाख रुपए तथा घायलों को दो-दो लाख रुपये देने की मांग उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की है।



विदित हो कि दिनांक 26.06.2020 को तड़के लगभग 5.30 बजे वाराणसी के समीप वाराणसी-लखनऊ राजमार्ग हरहुआ क्षेत्र में बाराबंकी से पान लाद कर आ रही एक पिकपक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी थी।


स हादसे में रामजी उर्फ़ नान्हू पुत्र श्रीकृष्ण (22 वर्ष), रविकांत उर्फ़ सत्यनाम पुत्र पूर्णमासी (30 वर्ष) निवासी ग्राम कपेरा और रोशनलाल पुत्र किशोरी लाल (45 वर्ष) निवासी ग्राम जौखंडी, थाना गोसाईगंज, लखनऊ की मौके पर ही मृत्यु हो गयी थी तथा उमाशंकर निवासी ग्राम गनेहरी, मोहित निवासी ग्राम दहला, सीताराम निवासी ग्राम खजुरिया, थाना लोनी कटरा, बाराबंकी व अरविंद, निवासी ग्राम कपेरा, भंवरेश्वर, निवासी ग्राम घोड़सारा, थाना गोसाईगंज, लखनऊ आदि बुरी तरह से घायल हो गए हैं। इनका इलाज चल रहा है जिसमे तीन की हालत बहुत ही गंभीर है।


ये सभी लोग चौरसिया वर्ग पान किसान थे। अपने खेत से पैदा किये हुए पान को एक पिकप द्वारा वाराणसी पान मंडी (पान दरीबा) में बिक्रय हेतु ले जा रहे थे। उन्होंने मुख्यमंत्री से  अनुरोध किया है कि है कि मुख्यमंत्री राहत कोष से प्रत्येक मृतक परिजनों के लिए बीस लाख एवं घायलों के लिए दो लाख रुपये राहत राशि स्वीकृत करने का कष्ट करें जिससे पीड़ित परिवार को इस अपूर्णनीय क्षति से कुछ हद तक मिल सके।


इस  दुःखद घटना पर छोटे लाल चौरसिया व उनकी टीम के सदस्य मृतकों के गांव जाकर अंतिम संस्कार में शामिल हुए और मृतकों के परिवार जनों को ढाढ़स बंधाया और कहा कि वे और उनके संगठन उनके साथ खड़ा है तथा उन्हें मदद दिया जाएगा।