लखनऊ। राष्ट्रीय पान किसान यूनियन उत्तर प्रदेश के राष्ट्रीय महासचिव छोटेलाल चौरसिया ने वाराणसी के निकट पान किसानों के सड़क हादसे में मौत होने पर उनके परिजनों को राहत राशि के रूप में 20 -20 लाख रुपए तथा घायलों को दो-दो लाख रुपये देने की मांग उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की है।
इस हादसे में रामजी उर्फ़ नान्हू पुत्र श्रीकृष्ण (22 वर्ष), रविकांत उर्फ़ सत्यनाम पुत्र पूर्णमासी (30 वर्ष) निवासी ग्राम कपेरा और रोशनलाल पुत्र किशोरी लाल (45 वर्ष) निवासी ग्राम जौखंडी, थाना गोसाईगंज, लखनऊ की मौके पर ही मृत्यु हो गयी थी तथा उमाशंकर निवासी ग्राम गनेहरी, मोहित निवासी ग्राम दहला, सीताराम निवासी ग्राम खजुरिया, थाना लोनी कटरा, बाराबंकी व अरविंद, निवासी ग्राम कपेरा, भंवरेश्वर, निवासी ग्राम घोड़सारा, थाना गोसाईगंज, लखनऊ आदि बुरी तरह से घायल हो गए हैं। इनका इलाज चल रहा है जिसमे तीन की हालत बहुत ही गंभीर है।