नोएडा। जनपद गौतमबुद्ध नगर के जिला न्यायालय में कार्यरत एक मोहर्रिर के कोरोना संक्रमित रिपोर्ट मिली है।जिलाधिकारी और मुख्य चिकित्सा अधीक्षक गौतमबुद्ध नगर द्वारा अपनाए जाने वाले प्रोटोकॉल के तहत आज लंच के बाद न्यायालय का कार्य स्थगित कर दिया गया है। यह आदेश जनपद न्यायाधीश गौतमबुद्ध नगर द्वारा जारी किया गया है।
दिनांक 27 जून चतुर्थ शनिवार एवं 28 जून रविवार को अवकाश होने के कारण न्यायालय एवं कार्यालय बंद रहेंगे। इस दौरान न्यायालय परिसर का सैनिटाइजेशन कराया जाएगा।