अपर पुलिस उपायुक्त ग्रेटर नोएडा बने विशाल पांडेय, तो कई निरीक्षक को मिली नई तैनाती


नोएडा।  पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर आलोक सिंह द्वारा नए अपर पुलिस उपायुक्त विशाल पाण्डेय को अपर पुलिस उपायुक्त ग्रेटर नोएडा के पद पर नियुक्त किया गया है तथा कई निरीक्षक को तत्काल प्रभाव से उनके नाम/नियुक्ति स्थान के सम्मुख अंकित स्थानों पर स्थानान्तरित किया गया है।


1. निरीक्षक रजनेश कुमार तिवारी प्रभारी निरीक्षक थाना दनकौर से पुलिस लाईन 2. निरीक्षक अनिल कुमार पाण्डेय वाचक अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय से प्रभारी निरीक्षक थाना दनकौर 3. उ0नि0  बलजीत सिंह थाना प्रभारी नाॅलेज पार्क से प्रभारी साईबर सेल 4. निरीक्षक उमेश बहादुर नोएडा आईटी सेल से थाना प्रभारी नाॅलेज पार्क 5. निरीक्षक डा0 शेलेश कुमार तोमर प्रभारी निरीक्षक थाना सेक्टर 39 से अपराध शाखा 6. निरीक्षक आजाद सिंह तोमर सैन्ट्रल नोएडा आइटी सैल से प्रभारी निरीक्षक थाना सेक्टर 39 मीडिया सेल गौतमबुद्धनगर पुलिस।