राजनारायण सिंह चौहान
उपनिरीक्षक महक सिंह को उनके ढुलमुल रवैए व कार्य में घोर लापरवाही के चलते किया गया निलम्बित
मौक़े पर दारोगा महक सिंह गए भी थे। परन्तु प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि उक्त दारोगा मामले की संवेदनशीलता का आकलन नहीं कर सके तथा कोई भी ठोस कार्यवाही नहीं कर सके। फलत: एक गंभीर घटना घटी है।एसपी अजय कुमार पांडेय ने बताया कि प्रथम दृष्टया उपनिरीक्षक महक सिंह का ढुलमुल रवैया और उनकी लापरवाही मानते हुए उसे निलंबित किया गया तथा प्रभारी निरीक्षक की कार्यप्रणाली के बारे में विभागीय जाँच की फाइल खोल दी गई है, ताकि सही तथ्य सामने आ सके।