थाना बीटा-2 पुलिस ने मुठभेड़ में घायल बदमाश को किया गिरफ्तार May 28, 2020 • सुरेश चौरसिया 25000 रुपये का इनामी अपराधी मुठभेड में चोरी की मो0सा0 व अवैध तमन्चे के साथ गिरफ्तार नोएडा। थानाध्यक्ष बीटा 2 को मुखबिर खास सूचना मिली कि थाने के अभियोग मे वांछित एंव फरार चल रहे तथा 25000 रुपये का इनामिया अपराधी सचिन पुत्र राजपाल नि0 ग्राम सलारपुर थाना दनकौर चोरी की मो0सा0 के साथ कही संगीन घटना घटित करने की फिराक मे है जो अवैध शस्त्र के साथ चुहडपुर अण्डर पास की तरफ से ए0टी0एस0 गोल चक्कर की तरफ आ रहा है। थानाध्यक्ष बीटा 2 मय फोर्स के साथ ए0टीएस0 गोल चक्कर पर पहुचे तो सामने से आती एक मो0सा0 हीरो होण्डा स्पेलैण्डर एचआर 51 बीआर 1922 पर सवार एक व्यक्ति आता दिखाई दिया। जिसे रोकने का प्रयास किया तो मो0सा0 सवार रोकने पर नही रुका एंव पीछे मुडकर कुछ दूर जाकर मो0सा0 छोडकर आड लेकर पुलिस के ऊपर अवैध तमंचे से जान से मारने की नियत से फायर किया। जिसमे पुलिस बल बाल बाल बच गयी। अभि0 द्वारा पुनः फायर करते हुए पीछे की तरफ मुडकर भागने लगा। जिस पर थानाध्यक्ष बीटा 2 मय पुलिस बल द्वारा अपने आपको बचाते हुए आत्मसुरक्षार्थ फायर किया जिस पर अभि0 सचिन उपरोक्त को दौराने मुठभेड घायल होने पर मय मो0सा0 उपरोक्त व एक तमन्चा 315 बोर मय दो अदद जिन्दा कारतूस व दो अदद खोखा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया । घायल अभि0 को उपचार हेतू सरकारी अस्पताल भर्ती कराकर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। अभियुक्त कुख्यात किस्म का अपराधी है। तथा थाना बीटा-2 के मु0अ0सं0 82/2020 धारा 392,411 भादवि, मु0अ0सं0 90/20 धारा 307 भादवि मे वांछित एंव फरार चल रहा था। अभियुक्त की गिरफ्तारी पर 25000 रू0 का ईनाम घोषित किया गया था। अपराधी सचिन अपराध जगत मे सक्रिय रहकर जनपद के विभिन्न थानो पर हत्या एंव लूट जैसे जघन्य अपराध कारित किया है।