सेक्टर 74 के सुपरटेक केपटाउन सोसाइटी में फिर भेजा 29,500 वाटर कनेक्शन चार्ज, सोसाइटी में मचा हुआ है हड़कंप

नोएडा। आज कोरोना से सारी दुनिया परेशान है। काम ठप्प है। वहीं, नोएडा के सेक्टर 74 स्थित  सुपरटेक में अनजान वाटर कनेक्शन चार्ज पर केपटाउन रेसिडेंट को तगादे पर तगादा किए जा रहे हैं l रेसिडेंट को लगातार नोटिस भेजा जा रहा है। उससे सोसाइटी निवासियों में हड़कंप मचा हुआ है।



इस सोसाइटी निवासी शैलेंद्र वर्णवाल ने बताया कि आज दोबारा बिल्डर की तरफ से नोटिस भेजा गया है जिसमें 29500 रुपए वाटर कनेक्शन चार्ज की मांग की गई है। साथ में यह भी कहा गया है कि अगर 24 घंटे में यह धनराशि जमा नहीं हुई तो 24 परसेंट ब्याज भी लगाया जाएगा। साथ ही जो यूटिलिटी सर्विस प्रोवाइड की जा रही है। उसको बाधित किया जा सकता है l उन्होंने कहा कि रजिस्ट्री के समय हमने सारा पेमेंट कर दिया था l


 जब हमने बिल्डर से वाटर कनेक्शन चार्ज से संबंधित डाक्यूमेंट्स की लगातार मेल एवं फोन करके मांग किया तो वह कोई भी डाक्यूमेंट्स उपलब्ध कराने में नाकामयाब रहे हैं।  कोई डॉक्यूमेंट उन्होंने भेजा ही नहीं l मेल में जो उन्होंने फोन नंबर दे रखे थे, उसमें कई बंद है। एक फोन लगा भी  तो  उस पर  कहा गया कि अभी ऑफिस बंद है। ऐसे में कोई  डाक्यूमेंट्स दिखाना संभव नहीं है l प्रतीत हो रहा है कि ऐसा कोई डॉक्युमेंट्स उनके पास नहीं है जो हमारे और उनके बीच एग्रीमेंट का हिस्सा हो l वह बस फिशिंग कर रहे हैं l
उन्होंने कोई ऐसा डाक्यूमेंट्स नहीं दिखाया जिससे पता चलता हो की वाटर कनेक्शन चार्ज से संबंधित कोई डिमांड किसी संबंधित अथॉरिटी/ विभाग ने बिल्डर्स से किया हो l
वैसे, भी प्रति फ्लैट 29500/ रुपए बहुत ज्यादा है। इसमें बिल्डर अपना मुनाफा जोड़ रखा है।
वैश्विक महामारी के दौर में जहां लॉकडाउन लगा है। लोग काम नहीं कर पा रहे हैं, वहां पर इस प्रकार का अन्याय पूर्ण मांग के साथ धमकी अमानवीय है जिससे रेसिडेंट परेशान हो रहे हैं।
आश्चर्यजनक बात यह है कि बिल्डर खुद मोरटोरियम पीरियड में बैंक होम लोन ईएमआई पर 3 माह की राहत लेने के लिए फ्लैट बायर्स को मेल कर बैंक से राहत लेने को कह रहा है लेकिन खुद उस पर अमल नहीं कर रहा है।