** राजस्थान पुलिस का अमानवीय चेहरा आया सामने, बॉर्डर पर यूपी पुलिस कर्मियों से की बदतमीजी
मथुरा से कोमल पाराशर की रिपोर्ट
गोवर्धन । कोरोना संक्रमण के दौरान लॉकडाउन में अपने घरों को छोड़कर देश के अन्य राज्यों में फंसे दिहाड़ी मजदूरों के आवागमन को लेकर राजस्थान पुलिस कानून व्यवस्था बनाने की वजह कानून से खिलवाड़ कर बद्तमीजी पर उतर आई है।
राजस्थान पुलिस का अमानवीय चेहरा उस समय सामने आया जब उत्तर प्रदेश पुलिस के जवान मथुरा जनपद स्थित थाना मंगोर्रा क्षेत्र के जाजम पट्टी से जुड़े राजस्थान भरतपुर बॉर्डर पर दिहाड़ी मजदूरों को उनके गंतव्य की ओर रवाना कर रही थी। राजस्थान पुलिस ने उत्तर प्रदेश सीमा पर तैनात सब इंस्पेक्टरों सहित पुलिस कर्मियों के साथ बद्तमीजी करते हुए मारपीट कर डाली।
घटना की सूचना मिलते ही मथुरा जनपद के डीएम सर्वज्ञराम मिश्र एसएसपी गौरव ग्रोवर अधिनस्त अधिकारियों के काफिले के साथ मौके पर पहुंचे। दूसरी ओर से राजस्थान भरतपुर रेंज के डीआईजी सहित तमाम पुलिस अधिकारियो ने बॉर्डर पर पहुंचकर घटना स्थल का निरिक्षण किया।
जिलाधिकारी मथुरा सर्वज्ञराम मिश्र ने बताया कि उत्तर प्रदेश पुलिस के अधिकारी राजस्थान के दिहाड़ी मजदूरों को उनके गंतव्य पर पहुंचाने का कार्य कई दिनों से कर रहे हैं। लेकिन रविवार सुबह राजस्थान भरतपुर उद्योग नगर थाना पुलिस ने मथुरा जनपद स्थित मंगोर्रा थाना पुलिस के साथ बद्तमीजी कर दी है। इस सम्बंध में राजस्थान भरतपुर रेंज के पुलिस अधिकारियों से वार्ता हुई है। वहीं राजस्थान भरतपुर रेंज के पुलिस अधिकारी ने बताया कि श्रमिकों के आने जाने का कार्य कई दिनों से चल रहा है। पुलिस के बीच विवाद का प्रकरण सामने आया है। जांच कर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।