रिपोर्ट : राजनारायण सिंह चौहान
* पुलिस पर हमला करने वाली शराब तस्कर की माँ गिरफ्तार
* दबिश के दौरान पथराव में पुलिस कॉन्स्टेबल हुआ था लहूलुहान
* दो महीने बाद आई गिरफ्त में, भेजा जेल
किशनी/मैनपुरी। दो माह पूर्व शराब की सूचना पर दबिश देने गयी पुलिस पर तस्करों ने हमला बोल दिया था। हमले में पुलिस कांस्टेबल का सिर फट गया था। पुलिस ने मौके से एक शराब तस्कर को दबोचकर जेल भेजा था। शनिवार को उसकी माँ को दबोचकर पुलिस ने जेल भेजा है।
29 फरवरी को पुलिस को मनिगांव के पास शराब बनाने की सूचना मिली थी। सूचना पर थानाध्यक्ष ओमहरी बाजपेई पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे थे। पुलिस को वहाँ शराब बनाते हुए लोग मिले। पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया तो उन्होंने पुलिस पर जान से मारने की नीयत से ईंट पत्थरों से हमला बोल दिया था।पथराव में कॉन्स्टेबल कुश शर्मा का सिर लहूलुहान हो गया। पुलिस ने मौके से अनुज उर्फ देव पुत्र ब्रह्मानंद निवासी मनिगांव को दबोच लिया। इस दौरान अनुज की माँ अनीता देवी और पिता ब्रह्मानंद मौके से फरार हो गए थे। पुलिस को प्लास्टिक की कट्टी में भरी हुई 40 लीटर शराब व एक किलो यूरिया बरामद हुई थी। पुलिस ने मौके से सैकड़ों लीटर लहन भी बर्बाद किया था।
मामले की जानकारी एसपी अजय कुमार को होने पर उन्होंने आरोपियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के निर्देश दिये थे। थानाध्यक्ष ओमहरी बाजपेई ने तीनों के विरुद्ध जानलेवा हमले की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। पकड़ा गया अनुज वर्तमान में जेल में बन्द है। शनिवार को एसआई दुष्यंत कौशिक ने अनुज की माँ अनीता देवी उर्फ चन्द्रमा पत्नी ब्रह्मानंद को दबोच लिया। पुलिस ने लिखापढ़ी के बाद अनीता देवी को जेल भेजा है। आरोपी का परिवार कई वर्षों से शराब के अवैध कारोबार से जुड़ा हुआ है।