नोएडा। नोएडा के थाना फेस 2 नोएडा पुलिस द्वारा लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुये अवैध रुप से बसों मेंं फ्री सेवा के नाम पर धोखाधडी कर बिहार राज्य के लिये सवारी भर कर दो बसें ले जाने का प्रयास करते हुए दो अभियुक्त गिरफ्तार किये गए हैं जबकि दोनो बसें जब्त ली गई है।
थाना फेस 2 पुलिस द्वारा भंगेल दादरी सूरजपुर रोड पर दो प्राइवेट बसें न0 एचआर 38 जेड 1101 व प्राइवेट बस न0 एचआर 38 जेड 1105 खडी दिखायी दी जिनके सामने “बिहार सरकार द्वारा दिल्ली यूपी गौतमबुद्धनगर से बिहार फ्री मजदूरो की सेवा” के बैनर लगे थे। इन बसो में कुछ लोग बैठने के लिये चढ रहे थे तथा कुछ नीचे खडे थे। दोनो बसो की खिडकियों पर खडे व्यक्ति आवाज लगा रहे थे कि बिहार के लिये फ्री सेवा है, जल्दी बैठो।
इस सम्बन्ध में पुलिस द्वारा अन्दर बैठे कुछ सवारियो से जब जानकारी की गयी तो उनके द्वारा बताया गया कि यह लोग प्रत्येक व्यक्ति से 3 हजार रुपये किराया वसूल रहे हैं। आवाज लगाने वाले दोनो व्यक्ति बसों के ड्राइवर वकील खाँ व राशिद थे। जब इन दोनो से बसों को ले जाने के सम्बन्ध में अनुमति दिखाने को कहा गया तो इसी दौरान एक व्यक्ति ने अपने मोबाइल में जिलाधिकारी सिवान , बिहार के द्वारा जारी पास की कापी डिस्पले पर दिखाई। जैसे ही इस व्यक्ति से इसकी मूल प्रति दिखाने को कहा तो मूल प्रति बस के अन्दर से लाने की कहकर खिसक गया और अपना मोबाइल फोन भी छोड गया। इसके विषय में दोनो ड्राइवरो से जानकारी की गयी तो बताया कि यह बस मालिक थे, जिन्हे हम मोनू नाम से जानते हैं। डिस्पले पर दिखाये गये पास के सम्बन्ध मे जानकारी करने पर ज्ञात हुआ की जिलाधिकारी सिवान के द्वारा ऐसा कोई वाहन पास जारी नही किया गया था।
इस प्रकार इन लोगो के द्वारा बीती रात करीब 1.30 बजे कर्फ्यू व लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए लोगो से फ्री सेवा के नाम पर अनुचित लाभ पाने के लिये कूटरचित बैनर तैयार कर अवैध कार्य किया जा रहा था। अभियुक्तो के विरूद्ध मु0अ0स0 278/20 धारा 420/468/188/269/ 270/271 भादवि के तहत पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई।
गिरफ्तार व्यक्ति वकील खाँ पुत्र जमील खाँ नि0 ग्राम नाहल थाना मसूरी गजियाबाद व राशिद पुत्र अब्दुल कलाम नि0 ग्राम सफियाबद थाना मुडानी मेरठ है।