नोएडा। नोएडा प्राधिकरण द्वारा करीब एक हजार औद्योगिक संस्थानों को सशर्त चलाने की अनुमति प्रदान की गई है। इन उद्योगों में लगभग 62000 कर्मचारी एवं श्रमिक कार्य करेंगे। जिनको कोरोना रोकथाम संबंधी भारत सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा।
भारत सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन न करने वाले लगभग 1700 उद्योगों के प्रार्थना पत्र अस्वीकृत कर दिए गए हैं। इसी क्रम में 20 ग्रुप हाउसिंग प्रोजेक्टों को सशर्त निर्माण की अनुमति प्रदान की गई है जिसमें लगभग 3500 से अधिक श्रमिक कार्य करेंगे।
इसी प्रकार 55 अन्य औद्योगिक एवं वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों के निर्माण की अनुमति भारत सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुरूप दी गई है। इस गतिविधि में लगभग 3300 से अधिक श्रमिक कार्य करेंगे।
प्राधिकरण द्वारा अपने 30 निर्माणाधीन प्रोजेक्टों को भी सशर्त निर्माण की अनुमति दी गई है जिसमें लगभग 650 से अधिक श्रमिक कार्य करेंगे। प्राधिकरण की इस पहल से न केवल देश अथवा प्रदेश की अर्थव्यवस्था को बल मिलेगा, अपितु देश को आवश्यक सेवाओं एवं वस्तुओं की आपूर्ति में सहयोग प्राप्त होगा तथा निर्बल वर्ग के श्रमिकों एवं कामगारों को रोजगार के साथ-साथ आर्थिक स्वालंबन हासिल होगा।