नोएडा में सार्वजनिक जगह पर थूकने पर 3 लोगों पर 500- 500 रुपये का ठोका जुर्माना


नोएडा। प्राधिकरण ने आज गुटखा, पान तम्बाकू खाने वालों पर सख्ती दिखाते हुए 3 लोगों पर 500-500 रुपये का जुर्माना ठोक कर कार्रवाई शुरू कर दिया है। अब सार्वजनिक स्थानों पर गुटखा खाकर थूकने पर प्राधिकरण जुर्माना लगा रहा है। पहली बार थूकने पर 500 रुपये का जुर्माना और दूसरी बार पकड़े जाने पर 1000 हज़ार का जुर्माना लगाकर दंडित किया जाएगा।


जुर्माने की कार्रवाई करने हेतु  प्राधिकरण के ओएसडी, तहसीलदार, वर्क परियोजन अभियंता (जन स्वास्थ्य), वर्क परियोजन (जन स्वास्थ्य) वरिष्ठ प्रबंधक (समस्त वर्क सर्किल), सहायक परियोजना अभियंता जन स्वास्थ्य प्रथम समस्त वर्क सर्किल को पॉवर दी गई है।