नोएडा में कोरोना संक्रमण से 5 वीं मौत, 65 वर्षीय बुजुर्ग सेक्टर 8 नोएडा के निवासी थे


नोएडा। जनपद गौतमबुद्ध नगर में कोरोना संक्रमण के बढ़ते आंकड़ों के बीच मरने वालों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। बीती रात नोएडा के सेक्टर 8 निवासी एक 65 वर्षीय बुजुर्ग समसुद्दीन की ग्रेटर नोएडा के जिम्स हॉस्पिटल में मौत हो गई है। गौतमबुद्ध नगर जिले में कोरोना संक्रमण से यह पांचवी मौत है।


जिम्स में उन्हें 12 मई को शाम एडमिट कराया गया था और 15 मई 2020 को रात 8:00 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। पहली मौत सेक्टर 22 निवासी एक व्यक्ति की हुई तो दूसरी सेक्टर 66, तीसरी सेक्टर 19 और चौथी सेक्टर 150 में हुई है। दो मौत जिम्स हॉस्पिटल में हुई तथा एक की मौत शारदा हॉस्पिटल में हुई है।


कल गौतमबुद्धनगर में कोरोना वायरस के चार नए मामले सामने आए थे। इसी के साथ जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 242 हो गई है। कल 169 लोगों की जांच रिपोर्ट आई हैं, जिसमें चार पॉजिटिव और 165 रिपोर्ट निगेटिव आई हैं। जिले में अबतक कुल 4613 सैंपलों की जांच की गई है। जनपद गौतम बुद्धनगर में कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या और बढ़ती मौतों पर लोगों में भय व दहशत भी बढ़ता जा रहा है।