नोएडा में आज कोरोना के आधे दर्जन मामले सामने आए, आंकड़ा 224 पर पहुंचा


नोएडा।  नोएडा, जिला गौतमबुद्ध नगर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। आज भी नोएडा में  6 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। अब तक जिले में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 224 पर पहुंच गई है, जबकि कुल 135 लोग डिस्चार्ज किए जा चुके हैं और जिले में 2 लोगों की कोरोना से मौत भी हो चुकी है।


अभी 87 संक्रमित मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में किया जा रहा है। आज कुल 22 जांच रिपोर्ट आई है जिसमें 6 कोरोना पॉजिटिव मरीज निकले हैं और अट्ठारह को नेगेटिव पाया गया है। अभी जिले में 452 लोग को कोरन्टीन में है।


आज जो सूचना मिली है उसके मुताबिक सेक्टर 66 से 27 और 29 वर्षीय दो व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जबकि सेक्टर 66 से ही 40 वर्षीय एक महिला कोरोना संक्रमित पाई गई है। सेक्टर 8 नोएडा से 22 वर्षीय एक व्यक्ति को कोरोना संक्रमित पाया गया है, जबकि सेक्टर 12 नोएडा से 48 वर्षीय एक महिला और 53 वर्षीय एक व्यक्ति को कोरोना संक्रमित रिपोर्ट मिला है।


जिले में कोरोना की बढ़ती आंकड़ा लोगों को डरा रहा है। लोग इस उम्मीद में हैं कि जल्दी से कोरोना से मुक्ति मिले और पुनः पुनः लोग अपने काम- धंधे पर जूट जाएं। पर, कोरोना की बढ़ती रफ्तार शहर निवासियों के लिए परेशान कर रहा है, तो लॉकडाउन से घिरे लोगों में बेचैनी है।


उन्हें समझ में नहीं आ रहा है कि क्या करें और उनका भविष्य क्या होगा और कोरोना खत्म होने तक उन्हें कब तक इंतजार करना होगा ! बहरहाल प्रशासन द्वारा पूरी कोशिश की जा रही है कि कोरोना पर लगाम लगाया जाए और जल्दी ही शहरवासियों को इससे निजात दिया जाए, लेकिन दिन -प्रतिदिन कोरोना की बढ़ती आंकड़ों से लोगों का प्रतिदिन का सपना टूटता जा रहा है।