नोएडा में आज कोरोना के 4 पॉजिटिव मामले आये सामने,कुल संक्रमित आंकड़ा 293 पर पहुंचा


नोएडा। नोएडा में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले थमने का नाम नहीं ले रहा है और लगातार उसमें बढ़ोतरी होती जा रही है।


आज जिले में कोरोना के 4 पॉजिटिव केस मिले हैं जिससे कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 293 पर जा पहुंची है। अब तक जिले में कुल 207 मरीज ठीक हो चुके हैं तथा 70 मरीजों का इलाज किया जा रहा है।


आज नोएडा के सेक्टर 78 में 68 वर्षीय एक व्यक्ति को कोरोना वायरस रिपोर्ट आई है, जबकि सेक्टर 110 बी ब्लॉक से एक 80 वर्षीय बुजुर्ग को कोरोना संक्रमित पाया गया है। जबकि ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा क्षेत्र के फ्लेदा गांव से एक 9 माह की बच्ची संक्रमित पाई गई है। नोएडा के सेक्टर 15 से 27 वर्षीय युवती की संक्रमित रिपोर्ट आई है।