नोएडा। यूपी के बड़े हॉटस्पॉट में एक नोएडा, गौतमबुद्ध नगर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है। आज जिले में 2 कोरोना संक्रमित मरीज और मिले हैं।
आज नोएडा के सेक्टर 66 में 62 वर्षीय व्यक्ति तथा सेक्टर 45 के खजूर कॉलोनी में 52 वर्षीय व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। आज कुल 100 कोरोना रिपोर्ट में 99 निगेटिव है।
इस तरह जनपद में कोरोना संक्रमित मरीजों की आंकड़ा बढ़कर 216 हो गए हैं। पर, राहत की बात यह है कि 121 करोना संक्रमित मरीज ठीक होकर अपने-अपने घर वापस जा चुके हैं । फिलहाल 93 कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक जिले में 2 लोगों की कोरोना से मृत्यु भी हो चुकी है।