नोएडा लोक मंच ने अल्प वेतन भोगी स्वास्थ्य कर्मियों दिए एक माह की राशन सामग्री

नोएडा। आज नोएडा लोक मंच के सौजन्य से सेक्टर 30 स्थित जिला अस्पताल में कार्यरत अल्प वेतनभोगी कर्मचारियों को 1 माह के लिए आवश्यक राशन सामग्री के 100 पैकेट वितरण किए गए।



इस मौके पर जिला चिकित्सा अधिकारी श्रीमती वंदना शर्मा, डॉक्टर खुशबू, नोएडा लोक मंच के महासचिव महेश सक्सेना, आर एन श्रीवास्तव, राजेश बैरागी, आदित्य भटनागर, रविंद्र कुमार, गिरीश शुक्ला, राम दर्शन मिश्रा आदि उपस्थित रहे। इस मौके पर अस्पताल कर्मियों ने मोमबत्तियां जलाकर नोएडा लोक मंच के कार्यकर्ताओं का उत्साह वर्धन किया।