पटना। बिहार प्रदेश चौरसिया समाज कल्याण समिति ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नाम एक पत्र देकर पान कृषकों को 100 करोड़ रूपए की राशि का राहत पैकेज देने व पान दुकानदारों को लॉकडाउन में छूट देने की मांग की है।
समिति के प्रदेश अध्यक्ष गजेंद्र भगत चौरसिया व प्रदेश महासचिव धर्मेंद्र कुमार चौरसिया ने मुख्यमंत्री से तत्काल राहत पैलाकेज देने की मांग की है। साथ ही कहा है कि लॉकडाउन के कारणपान के पत्ते को कूड़े के ढेर में डाला जा रहा है। पान मंडी बंद है तो दूसरी तरफ पान दुकान भी बंद है। इससे चौरसिया समाज के 5 कृषकों व पान दुकानदारों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है।
बिहार प्रदेश चौरसिया समाज कल्याण समिति की भांति देश के विभिन्न प्रदेशों में बने चौरसिया समाज के संगठनों को भी चाहिए कि वह अपने प्रदेश के मुख्यमंत्रियों से राहत पैकेज देने की मांग करें और सरकार से अपना विरोध जताएं।
आज चौरसिया समाज के बड़े संगठन के पदाधिकारी कुछ नहीं कर रहे हैं। उनसे उम्मीद करना भी ठीक नहीं है, क्योंकि उन्होंने अपने आप को शुतुरमुर्ग बना लिया है। वे समाज को आगे बढ़ाने का ठेका लेकर समाज को ही धोखा दे रहे हैं। जबकि उन संगठनों से वे पद त्याग नहीं दे रहे हैं। मतलब उनकी मनमर्जी जारी है। साथ ही उन संगठनों से उनके बाइलॉज को सार्वजनिक करने की भी मांग की जा रही है, लेकिन वह कुंडली मारकर बैठे हुए हैं।