मथुरा में कोरोना पॉजिटिव मरीज़ से मचा हड़कंप

रिपोर्ट : कोमल परासर



मथुरा। श्री कृष्ण की क्रीड़ा स्थली गोकुल में कोरोनावायरस संक्रमित बुर्जुग मनमोहन खंडेलवाल की मौत से छाया हुआ है। सन्नाटा दो दिन पहले फरीदाबाद में बुजुर्ग व्यक्ति में संक्रमण की पुष्टि हुई थी। गोकुल को चारों ओर से ही सील किया गया है। संक्रमित बुर्जुग व्यक्ति को गोकुल में ही गोपाल घाट शमशान पर अंतिम संस्कार किया गया।


अंतिम संस्कार में मृतक परिवारीजन व एसडीएम महावन जग प्रवेश, क्षेत्राधिकारी बल्देव विनय चौहान, सीएससी प्रभारी डॉ विजेन्द्र सिंह सिसौदिया,आरआरटीटी भूदेव सिंह,महावन थाना प्रभारी शशि प्रकाश शर्मा आदि शामिल हुए। अधिकारीयों की देखरेख में मृतक का अंतिम संस्कार किया गया, नगर पंचायत चेयरमैन हाउस को सेनाटाइज किया गया, स्वास्थ्य विभाग द्वारा पूरे नगर पंचायत में जांच की कार्यवाही की जा रही है, चप्पे-चप्पे पर पुलिस लगी हुई है किसी भी व्यक्ति को घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं दी जा रही है, और गोकुल के प्रवेश द्वार पर पुलिस मौजूद है दिन रात पुलिस लगी हुई है और बाहर से आने वाले और गोकुल से बाहर जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है जिससे यह महामारी न फैले।