मथुरा में एक साथ 7 संक्रमित केस मिलने से हड़कंप May 27, 2020 • सुरेश चौरसिया मथुरा से कोमल पाराशर की रिपोर्ट मथुरा। कोरोना संक्रमित के एक साथ सात केस बढ़ने से मचा हड़कंप। अब गिनती पहुची 71, नौहझील में बढ़े 6 केस, छाता का सब्ज़ी वाला संक्रमित। ब्रजभूमि में भी कोरोना वायरस का असर दिन प्रतीदिन बढ़ता जा रहा है, आये दिन विभिन्न क्षेत्रों में संक्रमित व्यक्तियों के निकलने से आमजन की बेचैनी बढ़ने लगी है । वहीं प्रशासनिक अधिकारियों की पेशानी पर बल पड़ना भी लाज़िमी ही है । मंगलवार को दोपहर तक जो खुशखबरी थी वह देर रात तक आते आते काफूर हो गई । मंगलवार को अपराह्न में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जो प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई उसमें बताया गया कि आज 26 मई तक लिए गए कुल सैंपल - 2941, नेगेटिव - 2691, पॉजिटिव रिपोर्ट - 64, लंबित रिपोर्ट- 159, ठीक हुए मरीजों की संख्या 43, मृत्यु - 4, कुल एक्टिव केस- 17 हैं । लेकिन देर रात्रि स्वास्थ्य विभाग के मीडिया प्रभारी डॉ. जितेंद्र सिंह ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि अभी कुल 123 जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई हैं । जिसमें नेगेटिव केस-116 तथा 7 केस पॉजिटिव पाए गए हैं । जो 7 और कोरोना पॉजिटिव केस पाए गए हैं, उनमें नौहझील से निकले एक केस के कांटेक्ट से निकल कर आए 5 केस हैं, वहीं नौहझील में मुंबई से आए एक प्रवासी की रिपोर्ट भी कोरोना पॉज़िटिव आईं है, वहीं एक अन्य व्यक्ति जो संक्रमित पाया गया है वह छाता की सराय गली का सब्जी वाला है। जनपद में अब कोरोना के कुल पॉजिटिव 71 हो गए हैं तथा एक्टिव केस की संख्या 24 हो गई है ।