रिपोर्ट : अजय यादव
एटा। अवैध शराब एवं लॉकडाउन के विरुद्ध चलाये गए अभियान के तहत विभिन्न थानों की पुलिस द्वारा 5 अभियुक्त गिरफ्तार किये गये और 45 लीटर कच्ची शराब, एक शराब भट्टी तथा भारी मात्रा में शराब बनाने के उपकरण बरामदगी हुई है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा सुनील कुमार सिंह के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण तथा कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के परिदृश्य अवैध शराब व लॉकडाउन उल्लंघन के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत विभिन्न थानों की पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही का विवरण।
थाना बागवाला
थाना बागवाला पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर दो शातिर अभियुक्तों को काली नदी के पुल से 10 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के विरुद्ध थाना बागवाला एटा पर अभियोग पंजीकृत कर थाना स्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त
1- राजेश पुत्र फूलचंद निवासी अल्लहापुर थाना बागवाला एटा।
2- दिनेश पुत्र नन्नू सिंह निवासी मगथरा सिढपुरा काशगंज।
बरामद।
थाना जसरथपुर
थाना जसरथपुर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर एक अभियुक्त को ग्राम देवतरा से 10 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के विरुद्ध थाना बागवाला एटा पर अभियोग पंजीकृत कर थाना स्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त
1- शाजिद पुत्र असगर निवासी नंगला अचल थाना जसरथपुर एटा।
थाना जैथरा
थाना जैथरा पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर एक शातिर अभियुक्त को ग्राम जागपुर से 15 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना जैथरा एटा पर अभियोग पंजिकृत कर थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त
1- बच्चू सिंह पुत्र पप्पू सिंह निवासी नंगला हीरा थाना जैथरा एटा।
थाना अलीगंज
थाना अलीगंज पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर छापेमारी कर ग्राम टपुआ में अवैध कच्ची शराब का निष्कर्षण कर रहे एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। मौके से एक भट्टी, 10 लीटर अवैध कच्ची शराब तथा शराब बनाने के उपकरण बरामद किए गए हैं। इस संबंध में अभियुक्त के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त
1- सर्वेश पुत्र उदय वीर निवासी टपुआ थाना अलीगंज एटा।