लॉकडाउन पर बिहटा की चौरसिया एजेंसी पर छापेमारी, करीब 2 करोड़ 7.42 लाख की नकदी बरामद

 पटना ( बिहार )। देशव्यापी लॉकडाउन पर जहां पान उत्पादक तथा पान व्यापारी या कारोबारी परेशान हैं, वहीं गुटखा किंग मालदार बन रहे हैं। चौरसिया समाज के पान उत्पादकों पर ये गुटका किंग बड़े ही खतरनाक साबित हो रहे हैं और चौरसिया समाज के पान कारोबार के दुश्मन बने हुए हैं। गुटखा किंग हर तरीके से चौरसिया समाज के  पान उत्पादकों, पान व्यवसायियों और पान कारोबारियों के रोजगार को तहस-नहस करने में जुटे हुए हैं। इतना ही नहीं ये इतने शातिर किस्म के हैं कि सरकार को राजस्व का नुकसान पहुंचाने में भी नहीं हिचकते और बड़े पैमाने पर स्टॉक जमा कर मार्केट में सप्लाई कर रहे हैं तथा मालदार बन रहे हैं। लॉकडाउन में प्रतिबंध के बावजूद इन पर पैसे कमाने का भूत सवार है और ये पूरी ताकत लगाकर मालदार बनने में लगे हुए हैं।



बिहार के बिहटा की चौरसिया एजेंसी में जब पुलिस छापेमारी करने गई तो उनके होश उड़ गए। बिहटा थानाध्यक्ष अवधेश कुमार झा के मुताबिक, सिगरेट, गुटखा और पान मसाला का व्यवसाय करने वाले थोक कारोबारी बबलू चौरसिया की एजेंसी सहित कई ठिकानों पर छापेमारी की, जिसमें अवैध रूप से कारोबार कर रहे चार लोगों को पुलिस ने रंगेहाथ गिरफ्तार किया। छापेमारी के दौरान करीब दो करोड़ साढ़े सात लाख रुपये नकदी सहित एजेंसी और गोदाम में लाखों रुपये का गुटखा, सिगरेट, खैनी बरामद की है। गिरफ्तार कारोबारी की पहचान बिहटा निवासी बबलू चौरसिया, उपेंद्र चौरसिया, रविंद्र प्रसाद और अजय कांत के रूप में की जा रही है। छापेमारी के दौरान पुलिस ने चार कारोबारियों को भी हिरासत में लिया है, जिन्हें थाने में लाकर पूछताछ की जा रही है।


बताया जाता है कि बिहटा पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि चौरसिया एजेंसी नियम का उल्लंघन कर धड़ल्ले से गुटखा, सिगरेट, पान मसाला और अन्य तंबाकू उत्पाद खुदरा कारोबारियों को ऊंचे दाम पर बेच रही है। सूचना मिलने पर पुलिस ने उक्त कारोबारी की एजेंसी सहित घर और गोदाम में छापेमारी की। इस दौरान पुलिस को करीब दो करोड़ सात लाख 42 हज़ार रुपये नगदी सहित अनुमानित करीब 25 लाख रुपये का गुटखा, सिगरेट, रजनीगंधा, पान पराग, खैनी आदि बरामद किया गया है। वहीं बरामद कैश को लेकर आयकर विभाग को सूचित किया गया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि चार कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है। बताया जाता है कि कारोबारी का अंतर राज्यीय सप्लायर है।