लॉकडाउन में फंसे छात्रों एवं प्रवासी मजदूरों को भेजने के लिए सीपी आलोक सिंह ने की बैठक

**       लॉकडाउन में फंसे छात्रों एवं प्रवासी मजदूरों को उनके गृह जनपद भेजे जाने के संबंध में तैयारी बैठक सम्पन्न


**       सभी आवश्यक तैयारी व मूवमेन्ट प्लान तैयार करने के दिये गये निर्देश


**      सभी चेकपोस्ट पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के भी निर्देश


**    लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालो के विरूद्ध की जाये कठोर कार्यवाही



नोएडा (गौतमबुद्ध नगर)। शासन के निर्देशानुसार लॉकडाउन में फंसे छात्रों एवं प्रवासी मजदूरो व कामगारों को उनके गृह जनपद भेजे जाने के सम्बन्ध में एक आवश्यक बैठक पुलिस आयुक्त सभागार में पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई । अपने सम्बोधन में पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने कहा कि उक्त के सम्बन्ध में  फंसे हुए छात्रो से आवेदन मांगे गये है तथा बड़ी संख्या में आवेदन प्राप्त हुए हैं व विस्तृत एक्सल सीट तैयार की जा रही है। उन्होने पुलिस अधिकारियों से इस सम्बन्ध में मूवमेन्ट प्लान, छात्रो की मेडिकल स्क्रीनिंग सहित सभी आवश्यक तैयारी व कार्य योजना समय से तैयार करने  के निर्देश दिये । 
उन्होने कहा कि उत्तर प्रदेश के जो कामगार व प्रवासी मजदूर क्वारंनटाइन में है तथा 14 दिन पूरा कर चुके है, उन्हें भी उनके गृह जनपद भेजे जाने के निर्देश प्राप्त हुए है। जो प्रवासी कामगार दूसरे राज्यों के है उनकी सूची उत्तर प्रदेश शासन और उस प्रदेश के नोडल अधिकारी को भेज दी जाये तथा उनके सम्बन्ध में आगे जो भी निर्देश प्राप्त होंगे उसके अनुसार आगे की कार्यवाही की जायेगी । 
उन्होने कहा कि जो कामगार उत्तर प्रदेश से है ओर 14 दिन का क्वारंनटाइन पूरा कर चुके है उनकी सूची जनपदवार तैयार करली जाये तथा उन्हें भी गृह जनपद भेजे जाने हेतु सभी आवश्यक तैयारी व एक एक्शन प्लान तैयार कर लिया जाये और इस सम्बन्ध में शासन से आगे जो भी निर्देश प्राप्त होंगे तदनुसार अग्रेतर कार्यवाही की जायेगी। 
 लॉकडाउन की स्थिति की समीक्षा करते हुए उन्होने सभी चेकपोस्ट पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जायें तथा लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर एफआईआर दर्ज करने ओर बॉर्डर पर सख्ती बरतने के निर्देश दिये ।