देव (औरंगाबाद)। उत्तर कोयल नहर संघर्ष समिति देव औरंगाबाद के सौजन्य से कोरोना महामारी में पलायन कर घर वापसी कर रहे श्रमिकों को राहत प्रदान करने हेतु nh2 देव मोड़ पर निःशुल्क भोजन की व्यवस्था की गई है।
प्रमुख सुरेंद्र प्रसाद चौरसिया ने बताया कि संघर्ष समिति द्वारा मानवतावादी हित को ध्यान में रखकर यह कदम आज से उठाया गया है, जो लॉकडाउन अवधि तक संचालित रहेगा। उन्होंने बताया कि पलायन कर रहे जरूरतमंद श्रमिकों के लिए संघर्ष समिति द्वारा दाल, भात, सब्जी,सलाद आदि भोजन के रूप में दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इससे बड़ी संख्या में श्रमिकों को लाभ मिल रहा है और वह भोजन ग्रहण कर समिति को धन्यवाद दे रहे हैं।