नोएडा। सेक्टर 18 में कल से दुकानें खुल जाएगी। आज सेक्टर 18 मार्किट ऐसोसिएशन नोएडा द्वारा मार्किट को खुलवाने हेतु सेक्टर 18 चौकी पर पत्र दे दिया गया है।
सेक्टर 18 मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील कुमार जैन ने सभी दुकानदारों से कहा है कि वे अपने प्रतिष्ठान को सम और विषम एड्रेस नं के आधार पर सम संख्या यानि EVEN तारीख के दिन जैसे 2,4,6,8 आदि के दिन ऐसे हि विषम संख्या यानि कि 1,3,5,7 आदि को विषम तारीखो पर खोलकर व्यापार करें। रविवार का दिन साफ -सफाई और सेनिटाईजेशन के लिये रखा है। उस दिन ग्राहक नही लेना है। सभी को सभी गाईडलाईन का पालन करना है।