गाजियाबाद। जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा बिजेंदर यादव की अगुवाई में ,युवक कांग्रेस के प्रदेश सचिव विनीत त्यागी के नेतृत्व में उनके फार्महाउस आरवीएस गार्डन में 1000 से ऊपर लोगों की भोजन की व्यवस्था की गई व लगभग 5000 लोगों को प्रशासन के साथ मिलकर उनके घरों के लिए रवाना किया गया।
कोरोना लॉकडाउन होने के पश्चात आज तक की यह सबसे बड़ी संख्या थी, जिसमें युवक कांग्रेस की पूरी टीम ने मुस्तैदी से 16 /17 घंटे लगातार काम करके लोगों को बसों में बैठवाकर वह उन्हें भोजन पानी करा कर उनके गंतव्य के लिए रवाना किया l
रविवार को सेवा में सौरभ त्यागी,अभिषेक त्यागी,शमशाद अली,कल्लू ठाकुर,एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष संदीप कुशवाह,मोनू चौधरी,सचिन त्यागी मुखिया का विशेष सहयोग रहा l