ज्वाइंट कमिश्नर मथुरा ने किया औचक निरीक्षण

मथुरा से  कोमल पाराशर की रिपोर्ट


**    ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आई ए एस महावन ने किया औचक निरीक्षण



मथुरा। आज उप जिला मजिस्ट्रेट महावन द्वारा कस्बा राया एवं बलदेव में औचक निरीक्षण किया गया जिसमें देखा कि शासन द्वारा दुकाने खोलने को छूट दी गई है उसके अनुसार दुकानें खुल रही है या नहीं तथा दुकानदारों के यहां क्या क्या व्यवस्था की है, जैसे सैनिटाइजर मास्क साबुन से हाथ धोने की तथा दुकानदारों व थाना प्रभारी राया को दिशा निर्देश दिए कुछ दुकानों पर अधिक लोग खड़े थे,  उनके चालान काटे गए एवं साथ ही पॉलिथीन का प्रयोग करने वाले दुकानदारों के अर्थदंड की कार्यवाही की गई।