नोएडा। इस मुश्किल घड़ी में ग्रेनोग्रीन फाउंडेशन हमेशा सकारात्मकता एवं उत्साह बढ़ाने योग्य छोटे-छोटे प्रयास करते आ रहा है। आज 500 मास्क तथा 85 परिवार को सूखा राशन बाँटा गया।
ग्रेनोग्रीन फाउंडेशन की टीम ने करोना की जंग में लड़ने के लिए गौतबुद्धनगर की महिलाओं से मास्क घर में तैयार करवाया है। उन्हें सिलाई के लिए उचित मूल्य भी प्रदान किया है। ये मास्क सूती कपड़े से तैयार किया गया है तथा उसको सेनिटायज कर बाँटे गये। इस कार्य में गौतम बुद्ध नगर के नारी शक्ति श्रीमती शालिनी , प्रतिभा, आराध्या, भारती अहम योगदान रहा है।
झुग्गी में रहने वाले जरूरतमंद परिवार को ग्रेनोग्रीन फाउण्डेशन ने सचिन त्यागी के सहयोग से आज 85 परिवार को सूखा राशन मुहैया कराया गया। जैसा कि ग्रेनोग्रीन फाउंडेशन , लॉकडाउन के शुरूआती दिनों से उन सभी झुग्गी में रहने वाले जरूरतमंद लोगों को खाने तथा जरूरत मंद बच्चों के लिए दूध की थैली बाँटने का कार्य करता आ रहा है। इसी कड़ी में आज कोरोना के फैलाव से संरक्षण हेतु गरीब व्यक्तियों कौ फ्री में मास्क मुहैया कराया गया।
सभी जरूरत मंद लोगों तक जरूरी आवश्यकता की पूर्ति के लिए आगे ऐसा प्रयास जारी रहेगा। गौतम, संवरजीत सिंह , सौरभ, विकास एवं टीम के और भी कई लोग इस कार्य के लिए काफी दिनों से उत्साहित होकर कार्य कर रहे हैं।