गौतमबुद्ध नगर में कोरोना संक्रमण से तीसरी मौत

नोएडा। गौतमबुद्ध नगर जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की बढ़ती आंकड़ों के बीच ग्रेटर नोएडा के शारदा हॉस्पिटल में सोमवार रात कोरोना वायरस से 60 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। उनका इलाज ग्रेटर नोएडा के शारदा अस्पताल में चल रहा था। वह नोएडा के सेक्टर 19 के रहने वाले थे। मृतक की पत्नी भी संक्रमित हैं। उनका भी शारदा अस्पताल में इलाज चल रहा है। जिले में कोरोना से ये तीसरी मौत है।



शारदा अस्पताल के कोविड-19 के नोडल अधिकारी डॉक्टर अभिषेक त्रिपाठी के अनुसार, सेक्टर 19 के रहने वाले बुजुर्ग को एक मई को बुखार की शिकायत हुई थी। इसके बाद चार मई को जिम्स अस्पताल में जांच की गई। उन्हें ग्रेटर नोएडा के गलगोटिया में क्वारैंटाइन कर दिया गया था। 7 मई की रात 11 बजे कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई। अगले दिन आठ मई को उन्हें शारदा अस्पताल में भर्ती कराया गया। सोमवार रात 11:30 बजे उनकी मौत हो गई।


गौतमबुद्ध नगर जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 224 पहुंच गई है।इससे पूर्व 9 मई को नोएडा के सेक्टर 22 में रहने वाले एक व्यक्ति की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हो गई थी। इससे पांच दिन पहले चार मई को सेक्टर 137 स्थित फ्लिक्स अस्पताल में इलाज के दौरान गाजियाबाद के खोड़ा कॉलोनी के रहने वाले 47 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई थी। हालांकि गौतमबुद्ध नगर जिले में यह आंकड़ों में नहीं दर्शाया गया है क्योंकि खोड़ा कॉलोनी गाजियाबाद जिले में है। अतः वह आंकड़ा गाजियाबाद में दर्शाया गया है। गौतमबुद्ध नगर के लिए यह दूसरी मौत है।