नोएडा। गवर्नमेंट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, ग्रेटर नोएडा कोविड-19 के मरीजों की देखभाल के मामले में नोएडा में पहला मामला दर्ज होने के बाद से ही संस्थान कोविड-19 संक्रमित मरीजों की देखभाल कर रहा है।
संस्थान में अभी तक 67 कोरोना संक्रमित मरीजों को भर्ती कराया गया है जिसमें से 38 मरीजों को सफल उपचार के बाद घर भेजा जा चुका है। संस्थान को पूर्व में ही आई0सी0एम0आर0 से शोध हेतु प्लाज्मा थैरेपी पद्धिति के अनुसार कोविड-19 संक्रमित मरीजो के उपचार की अनुमति मिल चुकी है।
संस्थान के निदेशक डा0 ब्रिगेडियर राकेश गुप्ता ने बताया कि आज संस्थान में प्लाज्मा थैरेपी से उपचार करने की दिशा में पहला कदम बढाया गया। संस्थान द्वारा सफल उपचार के बाद घर भेजे गये कोविड-19 संक्रमित मरीज रवि शर्मा व मुकुल के रक्त से संस्थान की ब्लड बैंक अधिकारी डा0 शालिनी बहादुर की देखरेख में 400-400 एम0एल0 प्लाज्मा निकाला गया।
संस्थान के नोडल अधिकारी डा0 सौरभ श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि इस प्लाज्मा थैरेपी के अनुकूल कोविड-19 संक्रमित मरीजों को इन्जेक्शन के रूप में लगा कर उपचार किया जायेगा। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 शिखा सेठ, डा0 रश्मि, डा0 पायल जैन, डा0 रूचि व ब्लड बैंक टेक्नीशियन धीरज आदि उपस्थित रहे।