नोएडा। केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेश पर अब प्रदेश सरकारें आपने- अपने प्रदेशों में फंसे दूसरे प्रदेशों के लोगों को घर वापसी के लिए अभियान तेज कर दिया है। इस कड़ी में जनपद गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने यहां फंसे हुए छात्रों को घर वापसी के लिए ऑनलाइन फॉर्म जारी कर दिया है।
प्रिय छात्रों, प्रदेश सरकार के निर्देश पर, लाक्डाउन में फँसे छात्रों को घर भेजने के लिए निम्न लिंक सृजित किया गया है। छात्रों से अनुरोध है की लिंक क्लिक करते हुए सम्पूर्ण विवरण भरें :-https://tinyurl.com/GBN-Student-Migration …
आपको ईमेल/SMS के माध्यम से शीघ्र ही सम्पर्क किया जाएगा ।
//tinyurl.com/GBN-Student-Migration
इस फॉर्म में छात्रों के नाम, पते के साथ पैरंट्स की डीटेल, कोर्स और यूनिवर्सिटी के अलावा संबंधित राज्य की जानकारी मांगी गई है। नोएडा में लॉकडाउन के चलते फंसे छात्र इस फॉर्म को भर सकते हैं। इसके बाद उनसे ईमेल या फिर एसएमएस के जरिए संपर्क किया जाएगा।
फॉर्म को शेयर करते हुए डीएम सुहास एलवाई ने लिखा कि यूपी सरकार के आदेशों के अनुसार, गौतमबुद्धनगर प्रशासन फंसे हुए छात्रों को घर भेजने के लिए प्रयासरत है। कई जिलों ने ऑनलाइन फॉर्म जारी किए हैं। इसमें संबंधित जिले के जो लोग दूसरे प्रदेश में फंसे हैं, उन्हें अपना विवरण भरकर अपलोड करने को कहा गया है। इसमें नाम, पता के साथ ही प्रामाणिक पहचान पत्र भी मांगा गया है। वहीं, प्रदेश सरकार की ओर से सभी राज्यों को पत्र भेजकर अपने निवासियों का भी ब्योरा मांगा गया है। इसमें मेडिकल रिपोर्ट की जानकारी भी शामिल है।