एयर उड़ानों एवं रेलों के कन्फर्म ई टिकट होने पर यात्रियों को नोएडा-दिल्ली सीमा पर नहीं रोका जाएगा


नोएडा। पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर द्वारा सभी पुलिसकर्मियों को आदेशित किया गया है कि 25 मई 2020 से घरेलू उड़ानों एवं 1 जून 2020 से कतिपय ट्रेनों के संचालन पर ऐसे यात्री जिनके पास कन्फर्म रेलवे ई टिकट है, वह ई टिकट के आधार पर संबंधित एयरपोर्ट एवं रेलवे स्टेशन जाने के लिए अधिकृत हैं। उन्हें किसी अन्य पास की आवश्यकता नहीं है। इन्हें बॉर्डर पर नहीं रोकने को कहा गया है।