एसडीएम जग प्रवेश ने किया शादी का औचक निरीक्षण, दूल्हे का दिया मास्क व सैनेटाइजर

मथुरा: कोमल पाराशर की रिपोर्ट


**     एसडीएम  ज्वाइंट मजिस्ट्रेट महावन आईएएस जग प्रवेश ने किया शादी में औचक निरीक्षण



मथुरा।  कोरोना वायरस को लेकर एसडीएम ज्वाइंट मजिस्ट्रेट महावन ने तहसील महावन क्षेत्र के गांव नगला महाराज सिंह में  रामनिवास की बेटी के शादी समारोह में औचक निरीक्षण किया। जब एसडीएम महावन गांव में पहुंचे तो सीमित ही लोग शादी समारोह में आए थे। नियम का पालन करते हुए उचित दूरी बनाकर बैठे हुए थे और सभी लोगों ने अंगोछा से चेहरे ढके हुए थे।


एसडीएम महावन ने खुश होकर वर वधु को आशीर्वाद दिया और शादी की शुभकामनाएं दी। कुछ लोगों के पास मास्क नहीं था और गांव में सैनिटाइजर की व्यवस्था नहीं थी। एसडीएम महावन ने अपनी गाड़ी में से निकलवा कर सैनिटाइजर और मास्क दूल्हे को भेंट किया और शादी की शुभकामनाएं दी।
जब राम निवास को पता चला कि मेरी बेटी की शादी में एक आई ए एस अधिकारी  आया है तो
फूले नहीं समाया। वह एसडीएम महावन का बहुत बहुत आभार जताया।


********************************************


खबरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें:


दैनिक राष्ट्रीय शान, संपादक:सुरेश चौरसिया, पता: सी -192 सेक्टर-10 नोएडा यूपी-201301.मोबाईल-9810791027.


Email: rashtriyashan2000@gmail. com


* उत्तर प्रदेश के हर जिलों से संवाददाताओं/ संवाद सूत्रों की आवश्यकता है। इच्छुक व्यक्ति उपरोक्त पते पर संपर्क करें।