नोएडा। नोएडा के सबसे बड़े मार्केट सेक्टर 18 और अट्टा मार्केट के एसोसिएशन को भरोसे में लिए बिना मार्केट को कल से खोला जा जाएगा। अलबत्ता, सेल टैक्स के अधिकारियों ने व्यापारी नेताओं के साथ बैठक तो की है, लेकिन शहर के दो बड़े मार्केट जो शोविंडो कहे जाते हैं, उसके प्रतिनिधित्व कर रहे एसोसिएशन को सूचना तक भी नहीं दी गई, न बैठक में आमंत्रित ही किया गया।
इस बाबत अट्टा मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. सी.बी झा. ने बताया की उन्हें जानकारी मिली है कि चंद व्यापारी नेताओं की एक बैठक एडिशनल कमिश्नर सेल टैक्स विनय अस्थाना की अध्यक्षता में शहर मेंं दुकान खोलने को लेकर बैठक आयोजित की गई है, जिसमें उन्हें इस बाबत बुलाया भी नहीं गया, न बैठक की कोई जानकारी ही दी गई है। डॉ. झा ने कहा की अधिकारी मनमर्जी कर रहे हैं , और चंद लोगों के साथ बैठक कर फैसले ले रहे हैं।
18 मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील कुमार जैन ने कहा कि उन्हें तो इस बात की जानकारी भी नहीं है कि व्यापारियों के साथ अधिकारियों की शहर में दुकान को खोले जाने को लेकर कोई बैठक आयोजित की गई है। उन्होंने कहा कि कल से दुकान खोले जाने को लेकर वे सेक्टर 18 चौकी पर जाकर उन्होंने एक पत्र दिया है और कल से दुकान खोली जाएगी। यह दुकान आर्ड इवन के आधार पर खोली जाएगी। जैसे एक दिन 1,3,5, 7, 9 नंबर व दूसरे दिन 2,4,6,8 नंबर के हिसाब से दुकानें खुलेगी।