अवैध खनन पर एसडीएम की बड़ी कार्रवाई

मथुरा :  कोमल पाराशर की रिपोर्ट


**    एसडीएम ने अवैध खनन पर की छापामार कार्रवाई एक जेसीबी सहित चार ट्रैक्टरों को किया जप्त 



नोएडा। महावन एसडीएम जग प्रवेश के द्वारा थाना राया क्षेत्र के गांव बजारी में कई दिन से लगातार मिट्टी के अवैध खनन की सूचना मिल रही थी इसको लेकर मंगलवार की रात्रि एसडीएम जग प्रवेश ने गांव बीजारी पहुंचकर मिट्टी खनन में लगे जेसीबी व चार ट्रैक्टरों को पकड़ लिया और छापामार कार्रवाई की एसडीएम की इस छापामार कार्रवाई से खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया।


 जानकारी देते हुए एसडीएम महावन जग प्रवेश ने बताया कि उन्होंने रात्रि में राया थाना क्षेत्र के गांव बजारी में हो रहे अवैध मिट्टी खनन पर छापा मार कार्रवाई की है जिसमें जेसीबी चार् ट्रैक्टर संचालक मौके से भागने में फरार हो गए लेकिन एक जेसीबी सहित चार्ट ट्रैक्टरों को पकड़ कर थाना राया में बंद करा दिया गया है जिनके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। वहीं, उन्होंने बताया कि ऐसे मिट्टी अवैध खनन करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।