अत्यधिक कर्जे होने के कारण मुकेश झा ने की आत्महत्या May 22, 2020 • सुरेश चौरसिया नोएडा। आज मुकेश झा पुत्र मोहन झा निवासी डी 508 गर्दनिया गेटवे सेक्टर 75 उम्र 35 वर्ष ने पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरकर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है । मृतक की पत्नी ने आत्महत्या का कारण अत्यधिक कर्जा होना बताया है। थाना सेक्टर 49 क्षेत्र का मामला।