आतंकवाद विरोधी दिवस पर ऑनलाइन सेमिनार टेरर आयोजित May 20, 2020 • सुरेश चौरसिया ** आतंकवाद विरोधी दिवस पर स्कार्ड संस्था ने आयोजित की ऑनलाइन सेमिनार "टेरर"लखनऊ। आज के समय में दुनिया जिन समस्याओं का सामना कर रही है, उनमें सबसे बड़ी और अहम समस्या आतंकवाद है। आतंकवाद के कारण हजारों लोगों को दुनिया में अपनी जान गंवानी पड़ी है और भारत समेत कई देशों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। यह बाते निकल कर सामने आयी स्कार्ड संस्था (सोशल कलेक्टिव एक्शन फॉर रिसर्च एंड डेवलपमेंट) के द्वारा आयोजित ऑनलाइन सेमिनार "टेरर" मे. यह सेमिनार आतंकवाद विरोधी दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित की गयी. इस मौके पर स्कार्ड संस्था के अध्यक्ष डॉ विपिन अग्निहोत्री ने बताया की आतंकवाद विरोधी दिवस का मुख्य मकसद लोगों को आतंकवाद के समाज विरोधी कृत्य से लोगों को अवगत कराना है। आतंकवाद की वजह से लोगों को जानमाल का कितना नुकसान उठाना पड़ता है, उससे भी लोगों को अवगत कराया जाता है। सेमिनार के दौरान इस बात को दर्शाने की कोशिश की गयी की कैसे आतंकी गुट आतंकी हमलों को अंजाम देने की योजना बनाते हैं. वक्ताओं ने इस बात पर बल दिया की यह बेहद अहम् है की इन सब चीजो के बारे में लोगों के बीच जागरूकता पैदा की जाये।