25 मई से शुरू होंगी देश में विमान सेवाएं May 20, 2020 • सुरेश चौरसिया नई दिल्ली। 25 मई से चरणबद्ध तरीके से देश में विमान सेवाएं शुरू की जाएंगी। एयरपोर्ट्स और विमान कंपनियों को तैयार रहने को कहा गया है। यात्रियों की आवाजाही के लिए एसओपी जारी होगी।