1 जून से 200 स्पेशल ट्रेनों का होगा संचालन, जानें कहां- कहां रुकेगी ट्रेनें


नई दिल्ली। 31 मई को लॉकडाउन 4.0 की समयसीमा खत्म हो जाने के बाद आगामी सोमवार यानी 1 जून से भारतीय रेलवे देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे लोगों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए 200 स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू करने जा रहा है.


आगामी सोमवार से ये स्पेशल गाड़ियां सवारियों को लेकर पटरियों पर दौड़ने लगेंगी. इन ट्रेनों में सफर करने के लिए बीती 22 मई से ही टिकटों की बुकिंग शुरू हो गयी है. इन ट्रेनों में सफर करने वाले 30 पहले भी सीटों की बुकिंग करवा सकते हैं. रेलवे की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार, 1 जून से परिचालित होने वाली 200 स्पेशल ट्रेनों के लिए आधिकारिक वेबसाइट और मोबाइल ऐप के अलावा चुनिंदा रेलवे स्टेशनों के काउंटर, पोस्ट ऑफिस, यात्री टिकट सुविधा केंद्र (वाईटीएसके), आधिकारिक एजेंट, पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम (पीआरएस) और कॉमन सर्विस सेंटर्स (सीएससी) से भी टिकटों की बुकिंग करवा सकते हैं.


इन सबके बीच, सबसे बड़ी बात यह भी है कि इन 200 ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों में शायद इस बात को लेकर अंदेशा अब भी बना होगा कि जिस स्टेशन पर वह उतरना चाहते हैं, उस पर उनकी गाड़ी ठहरेगी भी या नहीं. सवारियों के इसी अंदेशा को दूर करने के लिए भारतीय रेलवे की ओर से उन स्टेशनों की सूची जारी की गयी है, जहां से वे खुलेंगी और जिन-जिन स्टेशनों पर रुकेंगी. हालांकि, रेलवे की ओर से इन स्टेशनों की और भी सूची आना बाकी है. रेलवे की ओर से आगामी 1 जून से परिचालित होने वाली इन 200 ट्रेनों में टिकटों की तत्काल और प्रीमियम तत्काल बुकिंग की अनुमति नहीं दी गयी है. दक्षिण भारत से उत्तर भारत की ओर आने वाली रेलगाड़ियां यात्रा के दौरान नीचे दिये गये स्टेशनों पर रुकेंगी.