विधायक प्रतिनिधि ने जरूरत मंदों को बांटे मोदी डिनर किट

*रिपोर्ट रमेश कुमार विश्वकर्मा/सुषुम विश्वकर्मा


पयागपुर। देश मे लॉकडाउन के चलते कोई भी भूखा न रहे जाये इसके उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए क्षेत्रीय विधायक पयागपुर प्रतिनिधि निशंक त्रिपाठी भी आगे आ रहे हैं। वो लगातार 22 मार्च से विधानसभा क्षेत्र में बने हुए है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आह्वान पर लोगों को भूखा न रहने देने के साथ ही उन्हें कोरोना वायरस के प्रति जागरूक कर रहे हैं। इससे पूर्व 29 मार्च को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लॉकडाउन के दौरान लोगों की मदद का आह्वान किया था। जिसको संज्ञान में लेकर जरूरत मन्दो को खाने को खाना व आवश्यक वस्तुओं को बीते 30 मार्च से लगातार भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा पयागपुर क्षेत्र में लोगों को चिन्हित कर हर मण्डल वार बाँट रहे हैं।



लंच पैकेट के बारे में युवा भाजपा नेता ने बताया कि विधानसभा पयागपुर के अंतर्गत कुछ चुनिंदा भाजपा कार्यकर्ताओं की तरफ से लॉकडाउन में निचले तबके, दिहाड़ी मजदूरों को दोपहर व रात्रि में खाना बनाकर रोज लगभग सौ से अधिक लोगों को उनके घरों में जाकर मुहैया करवाया जा रहा है शुक्रवार की रात्रि पयागपुर के भूपगंज बाजार में दिहाड़ी मजदूरों को उनके घरों पर जाकर व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में मरीजों से उनका हाल जाना व उन्हें खाने की पैकेट भी उपलब्ध करवाई।


बातचीत के दौरान उन्होंने लोगों से अपने घरों में रहने के लिए व सोशल डिस्टेंस बनाएं रखने के लिए कहा उन्होंने कहा कि हमारी सरकार हर सम्भव प्रयास कर रही है हम सभी के प्रयासों से ही कोरोना जैसी महामारी को जल्द ही परास्त किया जा सकेगा। इस दौरान समाजसेवी एबी शुक्ला, रामेश्वर प्रसाद पांडेय, पंकज माहेश्वरी ,राजू दुबे, बिरला पण्डित, आशुतोष मिश्रा, छोटू तिवारी, अजीत शुक्ला, अनुभव शुक्ल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।