** वेबिनार पर एमिटी के छात्रों को मिला कैरियर निर्माण का मूलमंत्र
नोएडा। एमिटी विश्वविद्यालय द्वारा कोविड 19 के लाॅकडाउन में छात्रों के कौशल विकास एंव जानकारी को बढ़ाने के लिए विभिन्न वेबिनार श्रेणियों का आयोजन किया जा रहा जिसके अंतर्गत विशेषज्ञों द्वारा छात्रों एंव शिक्षकों को संबधित क्षेत्रों की जानकारी प्रदान की जा रही है और उनके शंकाओं का निवारण भी किया जा रहा है।
इसी क्रम में आज प्रथम वेबिनार में माइक्र्रोसाप्ट में कार्यरत एमिटी विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र श्री पियूष अरोरा द्वारा वर्तमान छात्रों को कैरियर निर्माण के क्षेत्र में मार्गदर्शन प्रदान किया गया। श्री अरोरा ने छात्रों से अपने अनुभव को साझा करते हुए कहा कि मैन स्न 2013 में स्टार्ट ऑफ में एक कंपनी प्रारंभ की। मैने एमिटी विश्वविद्यालय से कंप्यूटर साइंस मे स्नातक किया और पड्र्यू विश्वविद्यालय में स्टूडेंट एक्सचेंज कार्यक्रम के तहत गया था । पड्र्यू विश्वविद्यालय द्वारा स्नातकोत्तर के लिए मुझे शतप्रतिशत छात्रवृत्ति प्रदान की गई इसके उपरांत मैन माइक्रोसाप्ट के साथ कार्य करना प्रारंभ किया। इस वक्त मैने हार्वड विश्वविद्यालय से एक और स्नातकोत्तर कर रहा हूं जो माइक्रोसाप्ट द्वारा प्रायोजित है। उन्होनें कहा कि मै एमएस विजुअल स्टूडियों में कार्य करता हूं जिसका उपयोग पूरे विश्व के लगभग 57 प्रतिशत डेवलपरस करते है। यूजर एक्सीपिरेेयस की उद्योग में बड़ी मांग है और आज हर बड़ी सॅाप्टवेयर कंपनी जैसे माइक्रोसाप्ट, गुगल, एप्पल, अमेजन, फेसबुक आदि को यूजर एक्सीपिरेेयस शोधार्थि एंव डिजाइनर की आवश्यकता है। उन्होनें छात्रों को सलाह देते हुए कहा कि अधिक से अधिक पढ़े यह मस्तिष्क के लिए बेहतरीन अभ्यास है और अनभिज्ञता को दूर करें। वस्तुओं का निर्माण करें, हर दिन कुछ नया सीखने का प्रयास करें, कैरियर कोच या मार्गदर्शक की सहायता लें। मदद मांगने में हिचकिचायें नही और अभी से प्रयास करे बाद में समय और कम हो जायेगा।
वेबिनार के द्वितीय सत्र में पोलारिस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के कंट्री हेड एंव एमडी श्री पकंज दूबे ने ‘‘कोविड19 आॅनलाइन इंर्टनशिप एंड इंडस्ट्री प्रोजेक्ट’’ पर छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में सबसे बड़ी चीज मैने यह सीखी है कि आप हमेशा अपने भविष्य के लिए सपने देखते रहें। एक बार बडे सपने देखने के बाद उसकों पूरा करने की समयरेखा भी हो, आप पायेगें की आपने तय समय से पहले ही अपने लक्ष्य को हासिल कर लिया। आप अपने कुछ सपनो को पूरा करने में नाकाम हो सकते है लेकिन असफलता भी आपको एक अनुभव प्रदान करती है। कभी ऐसा ना सोचे कि आप में क्षमता नही है, यह सीखें की आप असफल भी हो सकते है। आज के समय में जैसे आप आॅनलाइन सीख रहे है वैसे ही विश्व भी सीख रहा है किंतु कोई हताश नही हो रहा। यह सफलता को दर्शाता है कि अगर आप अपने सपने को पूर्ण करने के प्रति दृढ़ संकल्पित है तो अवश्य सफल होगें। इस पर्यावरण में आपके अंदर सकारात्मक उर्जा का विकास होना चाहिए इसलिए अपने शौक के लिए वक्त निकालें। उन्होनें छात्रों को नई तकनीकें सीखने एंव समय प्रबंधन से लक्ष्य हासिल करने के गुरू सीखाये।
वेबिनार के तृतीय सत्र में टाटा इंटरनेशनल लिमिटेड सिंगापुर के बिजनेस डेवलपमेंट प्रमुख श्री सबयासाची मिश्रा ने वैश्विक व्यापार प्रबंधन विषय पर जानकारी देते हुए कहा कि नेतृत्वत के गुण, रणनिती, ग्राहक, सप्लाई चेन, प्रणाली एंव लोग सभी व्यापार प्रबंधन का भाग है। नेतृत्वता इसके उपरांत दृष्टिकोण, उददेश्य, मूल्यों एंव जनसंचार में विभाजीत होता है। हमारा उददेश्य है अपने सभी खाताधारकों को अपने मूल्यों से जोड़ना। हम भले ही मुश्किल समय में जी रहे है किंतु हमारी मूल्य प्रणाली सतत बरकरार है। श्री मिश्रा ने कहा कि सभी दृष्टिकोण, उददेश्य, मूल्यों को सही तरीके से अपने कर्मचारियों एंव खाताधारकों में सवंाद होना आवश्यक है। अपने लक्ष्य को प्राप्त करने की रणनिती विश्व के अस्थिर, अनिश्चित, अराजक एंव अस्पष्ट रेखा की कतार मे होना चाहिए। किसी भी व्यापार के लिए मानव संसाधन सबसे महवपूर्ण है। आपको उनकी क्षमताओं की जानकारी होनी चाहिए। उदाहरण के लिए अगर वर्तमान व्यापार के अनुसार वे अपेक्षित क्षमतावान नही है तो उन्हे और अधिक प्रशिक्षण दिया जाना चाहिए। वर्तमान मे विश्व में मांग कम हो रही है और मंदी की ओर बढ़ रहे है। तेलों की कीमत में कमी आ रही है, स्टील की मांग गिर रही है क्योकी उद्योगों में इसकी मांग कम है। वर्तमान में हम पहले बेचने और बाद के चरण में खरीदने पर ध्यान केद्रीत कर रहे है। चीन धीरे धीरे ठीक हो रहा है इसलिए हम चीनी खरीददारों पर ध्यान केद्रीत कर रहे है।
इस वेबिनार में एमिटी गु्रप वाइस चांसलर डा गुरिंदर सिंह एंव एमिटी स्कूल ऑफ इंजिनियरिंग एंड टेक्नोलाॅजी के संयुक्त निदेशक डा अभय बंसल सहित एमिटी विश्वविद्यालय के शिक्षकगण एंव छात्र भी उपस्थित थे।