नोएडा। थाना सैक्टर 39 नोएडा पुलिस ने सैक्टर 107 जाने वाले रास्ते पर ट्रासफार्मर के पास से 2 शातिर लुटेरे गिरफ्तार किया है जिसके कब्जे से लूट का एक मोबाइल फोन, 900 रू नगद व एक चाकू बरामद हुए। पुलिस के पूछताछ पर बताया कि हम दोनों का एक गैंग है। हमलोग असलाह से लैस होकर सुनसान स्थान से आने जाने वाले लोगों से लूट की घटना को अंजाम देते हैं। पुलिस ने बताया कि उनके द्वारा 11-4-2020 को ग्राम सलारपुर से एक मोबाइल फोन जीओ व 1000 रू0 की लूट की थी। इस सम्बन्ध में थाना सैक्टर 39 नोएडा पर मु0अ0स0 233/20 धारा 392 भादवि पंजीकृत है। अभियुक्तगण शातिर किस्म के लुटेरे है।
गिरफ्तार लक्की गुप्ता पुत्र अनुराग गुप्ता नि0 भट्टा कालोनी सलारपुर थाना सैक्टर 39 नोएडा जिला गौतमबुद्धनगर व प्रशान्त विमल पुत्र स्व0 पवन विमल निवासी भट्टा कालोनी सलारपुर थाना सैक्टर 39 नोएडा जिला गौतमबुद्धनगर
।आपरिधक इतिहास
1-मु0अ0स0 233/20 धारा 392/411 भादवि थाना सैक्टर 39 नोएडा बनाम लक्की गुप्ता , प्रशान्त
2-मु0अ0स0 236/20 धारा 188 भादवि थाना सै0 39 नोएडा बनाम- लक्की गुप्ता , प्रशान्त विमल
3-मु0अ0स0 237/20 धारा 4/25 ए एक्ट थाना सैक्टर 39 नोएडा बनाम- लक्की गुप्ता।