थाना फेस 2 पुलिस मुठभेड़ के दौरान नशीले पदार्थों के एक तस्कर को पकड़ा, उसका एक साथी भागने में हुआ कामयाब

नोएडा। आज कमिश्नरेट पुलिस फेस 2 नोएडा को दोपहर 12:45 पर बड़ी कामयाबी मिली है जिसमें पुलिस ने एक तस्कर को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है जबकि एक अन्य बदमाश मौके से भागने में कामयाब हो गया।



थाना फेस-2 पुलिस ने बताया की आज पुलिस की टीम गंदा नाला भंगेल पर गस्त एवं चेकिंग का अभियान चला रही थी। इसी बीच मारुति आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस ने रोकने का इशारा किया, लेकिन मारुति सवार भागने लगा। जब पुलिस द्वारा पीछा करने की कोशिश किया गया तो मारुति पर सवार व्यक्ति ने पुलिस पर पिस्टल से फायर किया। पुलिस बाल- बाल बची।


पुलिस ने मौके की नजाकत को समझते हुए सतर्कता के साथ बदमाशों का घेराबंदी किया, लेकिन बदमाश मारुति से उतरकर भागने लगे। इस दौरान पुलिस के हत्थे रुपेश उर्फ चूड़ियाल पुत्र रामदास भाटी निवासी ग्राम भूड़ा थाना सेक्टर -39 हाथ लगा जिसे गिरफ्तार कर लिया गया जबकि दूसरा बदमाश मौके से भाग निकला।


रूपेश उर्फ चुड़ियाल के पास से पुलिस ने 1 किलो 5 ग्राम चरस, 500 ग्राम गांजा, एक पिस्टल मैगजीन, तीन कारतूस जिंदा 32 बोर एवं तस्करी में प्रयुक्त मारुति स्विफ्ट कार यूपी नं 16 y 5717 को बरामद किया है जबकि उसका एक अन्य साथी धर्मवीर उर्फ डेविड निवासी सलारपुर थाना 39 मौके से भागने में कामयाब हुआ। रूपेश चुड़ियाल एक दुराचारी व्यक्ति भी था। उस पर 16 मुकदमे दर्ज हैं। इस बदमाश को गिरफ्तार करने में उप निरीक्षक रविंद्र सिंह, विनय कुमार, जुबेर, आशू कुमार शामिल रहे।