नोएडा। पुलिस आयुक्त आलोक सिंह ने सोमवार को जनपद गौतमबुद्धनगर व गाजियाबाद की सीमाओ पर स्थित खोडा कालोनी, एनआइबी, माडल टाउन आदि क्षेत्रो पर बनाये गये चैकिंग बैरियर्स आदि का निरीक्षण किया गया। उक्त चैकिंग बैरियर्स पर मौजूद पुलिस कर्मियो को जनपदीय सीमापार से आने वाले वाहनो की सघनता से चैकिंग तथा उक्त वाहनो पर लगे पास की भी चैकिंग किये जाने के तथा लाकडाउन का सख्ती से पालन कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया एवं डयूटी पर तैनात समस्त पुलिस कर्मियो को सुरक्षा गैजेट यथा वाइजर, मास्क, दस्ताने, सेनेटाइजर आदि का नियमित रूप से उपयोग करने व पुलिस कर्मियो को वितरित किये जाने वाले लंच पैक व उसमे मिलने वाले भोजन की गुणवत्ता के सम्बन्ध में भी जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा- निर्देश दिये गये।
वे सांय 19.00 बजे शासन द्वारा जनपद गौतमबुद्ध नगर के लिए नामित नोडल अधिकारी नरेन्द्र भूषण मुख्य कार्यपालक अधिकारी ग्रेटर नोएडा द्वारा संयुक्त रूप से सेक्टर 39 स्थित जिला अस्पताल की नयी बिल्डिंग मे स्थित क्वारंटाइन सेंटर व गलगोटिया काॅलेज स्थित क्वारंटाइन सेंटर का औचक निरीक्षण किया गया।
उनके द्वारा उक्त सेंटरों की साफ सफाई,खानपान आदि की व्यवस्था का निरीक्षण किया गया तथा क्वारंटाइन किये गये मरीजो से बात कर उनकी समस्याओं आदि के बारे मे जानकारी प्राप्त की गई व उनके त्वरित निस्तारण हेतु स्वास्थ्य व अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये गये।
इसके अतिरिक्त उनके द्वारा हाॅटस्पॅाट ग्राम सलारपुर का भी निरीक्षण किया गया तथा लोगों से उनकी समस्याओं आदि के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की गई व ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों से हाॅटस्पाॅट क्षेत्र में आवश्यक सेवाओं यथा दूध, फल,सब्जी, दवाई, राशन आदि की निर्बाध आपूर्ति तथा नियमित रूप से साफ-सफाई आदि के संबंध में की गई व्यवस्थाओं की जानकारी कर आवश्यक निर्देश दिये गये। उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया कि जरूरी वस्तुओं के लिए उन्हें कोई दिक्कत नही होने दी जाएगी तथा लोगों से अपील की कि घरों के अंदर ही रहें तथा लॉक डाउन का सख्ती से पालन करें।