नोएडा। नोएडा एक्सप्रेसवे पर सड़क दुर्घटना में मृत आरक्षी ऋषभ कुमार को आज पुलिस लाइन में पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह एवं अन्य अधिकारियों ने श्रधांजलि अर्पित की।
बता दें कि दिनांक 20.04.2020 की रात्रि एमिटी विश्वविद्यालय के गेट नंबर 4 के सामने एक्सप्रेसवे पर कैंटर ने मोटरसाइकिल में पीछे से टक्कर मार दी जिससे ऋषभ कुमार पुत्र रूपेश कुमार निवासी मोदीनगर की मौत हो गई थी। मृतक सिपाही डायल 112 पर नोएडा में कार्यरत थे।उनकी उम्र 27 वर्ष की थी। कैंटर नंबर UP 81 CT 7609 को चालक मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया है। मुकदमा पंजीकृत किया गया है।