** लॉकडाउन का सख्ती से पालन करायें पुलिस अधिकारी
** चेक पोस्ट व बैरियर पर वाहनों व प्रस्तुत दस्तावेजों की गहन चेकिंग की जाये
** समस्त गतिविधियों में प्रत्येक दशा में सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन सुनिश्चित कराया जाये
** रमजान के दृष्टिगत विशेष सतर्कता बरतें पुलिस अधिकारी
नोएडा। पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने पुलिस कमिश्ननरेट के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर जनपद में लॉकडाउन की स्थिति की गहन समीक्षा की। अपने संबोधन में उन्होने कहा कि पुलिस अधिकारी लॉकडाउन का सख्ती से पालन करायें तथा बैरियर व चेक पोस्ट पर आने वाले वाहनों व प्रस्तुत दस्तावेजों का गहन निरीक्षण करें।
उन्होने निर्देश दिये कि वरिष्ठ पुलिस अधिकारी की चेक पोस्ट का औचक निरीक्षण करें तथा ड्यूटी में लापरवाही बरतने वालो को सचेत करते हुए उन्हें सैन्सटाइज करें। उन्होने कहा कि ड्यूटी पर तैनात सभी पुलिस कर्मी हमेशा मॉस्क व ग्लव्स जरूर पहने तथा हाथों को सैनेटाइज करते रहें ।
पुलिस कमिश्नर ने कहा कि मुख्य मार्गों के साथ – साथ सैक्टरों व ग्रामों के अंदर भी पेट्रोलिंग बढ़ाई जाये तथा इसके लिए पी.सी.आर. व मोटर साइकिल दस्ता को भी लगाया जाये । उन्होने गेहूँ क्रय केन्द्रो पर नजर रखने तथा किसानों को इन केन्द्रो में आवागमन में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए अधिकारियों को सख्त हिदायत दी । इसके अतिरिक्त उन्होने समस्त गतिविधियों में प्रत्येक दशा में सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन सुनिश्चित कराने के भी निर्देश दिये।
रमजान के दृष्टिगत उन्होने विशेष सतर्कता बरतने तथा अपने – अपने क्षेत्रों में प्रतिष्ठित लोगो की बैठक आहूत कर लोगो को लॉकडाउन व निषेधाज्ञा से अवगत कराने को कहा।
उन्होने कानून व्यवस्था एवं अपराध नियंत्रण, महिला सुरक्षा, हॉटस्पॉट एवं क्वारंटीन सैक्टरों की सुरक्षा, खाद्य सामग्री की उपलब्धता आदि की विस्तार से समीक्षा की तथा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये । इस अवसर पर अपर पुलिस आयुक्त अखिलेश कुमार सहित सभी डिप्टी कमिश्नर व अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण आदि उपस्थित थे ।